केएल राहुल ने सुनील शेट्टी के बेटी अथिया के साथ रिश्ते पर लगायी मुहर, अथिया के जन्मदिन पर कही यह बात

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल ने बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल बीते शुक्रवार यानी 5 नवंबर के दिन मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का जन्मदिन था। अथिया शेट्टी अपना 29 वा जन्मदिन मना रही थी। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने अथिया शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने प्यार का इजहार किया है।

केएल राहुल ने अपनी और अथिया शेट्टी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई माय लव। इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट वाला इमोजी लगाया है। केएल राहुल के द्वारा किए गए इस पोस्ट पर कई सारे सेलिब्रिटीज ने प्रतिक्रिया दी है। सबसे पहले केएल राहुल की इस पोस्ट पर अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने हार्ट वाला इमोजी प्रतिक्रिया में दिया है। उनके साथ ही इस पोस्ट पर अहान शेट्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

बीते कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी बहुत जल्दी शादी कर सकते हैं परंतु उनके रिश्ते को लेकर किसी भी प्रकार की औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। परंतु अब इस प्रकार की पोस्ट अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर केएल राहुल के द्वारा किए जाने पर यह बिल्कुल साफ हो गया है कि दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और बहुत जल्द ही दोनों के रिश्ते को लेकर कोई औपचारिक खबर सामने आ सकती है। केएल राहुल के द्वारा किए गए इस पोस्ट पर और भी कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।

केएल राहुल की इस पोस्ट पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या और सानिया मिर्जा ने भी केएल राहुल के इस पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। यह नया नहीं है कि क्रिकेटर और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बीच प्रेम संबंध रहे हो। इससे पहले भी हमने कई बार ऐसे उदाहरण देखे हैं जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियों और क्रिकेट के खिलाड़ियों के बीच प्रेम संबंध और फिर शादी देखने को मिली है। इसका ताजा उदाहरण अनुष्का शर्मा और विराट कोहली में हम देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *