नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाए ये गंभीर आरोप , साली को लेकर पूछे सवाल।

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी (NCB) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े पर ताजा हमला बोलते हुए सोमवार को सवाल किया कि क्या अधिकारी की साली ‘ड्रग तस्करी’ में शामिल थी. इसके साथ ही मलिक ने दावा किया कि पुणे की एक अदालत में उनके खिलाफ एक मामला लंबित है. हालांकि, एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि जिस समय कथित मामला सामने आया था, उस समय वानखेड़े रेवेन्यू सर्विसेज में भी नहीं आए थे.

नवाब मलिक का वानखेड़े से सवाल

नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग स्मलिंग के कारोबार में शामिल हैं? आपको जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका मामला पुणे की अदालत में लंबित है. यहां उसका सबूत है.’

वानखेड़े के सर्विस में आने से पहले का है मामला

एनसीपी नेता ने उस मामले से जुड़े दस्तावेज की तस्वीर भी पोस्ट की है. मलिक के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वानखेड़े सितंबर 2008 में आईआरएस में शामिल हुए, जबकि मामला (उनकी साली से संबंधित) जनवरी 2008 में ही दर्ज किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े ने 2017 में हर्षदा रेडकर की बहन क्रांति रेडकर से शादी की. अधिकारी ने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ हमले मलिक कब रोकेंगे? जहां तक ​​हर्षदा दीनानाथ रेडकर से संबंधित मामले का सवाल है, यह काफी पुराना मामला है और अदालत में है. वानखेड़े का हर्षदा के मामले से कोई लेना-देना नहीं है.’

नवाब मलिक ने लगाए कई आरोप

उधिकारी ने कहा, ‘मलिक ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है?’ उल्लेखनीय है कि वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने पिछले महीने मुंबई तट के पास एक छापा मारा था और दावा किया था कि जहाज से ड्रग्स जब्त की गई है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और 19 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मलिक ने बार-बार इस मामले को ‘फर्जी’ करार दिया और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. हालांकि, वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *