
हरियाणा : हरियाणा के हांसी (Hansi) शहर में किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. नारनौंद में हुई घटना के मामले में किसानों (Farmer) हांसी एसपी ऑफिस का घेराव कर रहे हैं. विरोध कर रहे किसानों की मांग है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा (Ram Chander Jangra) के खिलाफ कुलदीप राणा को चोटिल करने के मामले में एफआईआर दर्ज हो.
दरअसल, शुक्रवार को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहा किसानों का एक समूह नारनौंद में बीजेपी सांसद का विरोध करने पहुंचा था. बीजेपी सांसद को शुक्रवार को नारनौंद में एक धर्मशाला का उद्घाटन करना था. विरोध कर रहे किसानों और सांसद के सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई.
टकराव के दौरान सातरोड़ गांव का किसान कुलदीप राणा चोटिल हो गया. कुलदीप राणा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और वह हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में एडमिट हैं. कुलदीप के सिर में अंदरूनी चोट लगने की जानकारी सामने आई है और तीन दिन में दो बार उनका ऑपरेशन किया जा चुका है.
कुलदीप के लिए न्याय की मांग
हांसी में विरोध कर रहे किसान कुलदीप के लिए न्याय की मांग कर रहे है. किसानों का कहना है कि बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा और उनके सहयोगियों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इसके अलावा नारनौंद में किसानों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को रद्द किया जाना चाहिए.
हांसी के अलावा नारनौंद थाने में भी किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक एफआईआर रद्द नहीं हो जाती हैं तब तक नारनौंद थाने के बाहर किसानों का धरना जारी रहेगा.