
मुम्बई : अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। फिल्म को रिलीज हुए आज पांचवां दिन है और चौथे दिन का कलेक्शन आ चुका है। खास बात है वर्किंग डे होने के बावजूद ‘सूर्यवंशी’ फिल्म ने सोमवार को भी जबरदस्त कलेक्शन किया। अब ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के कुछ कदम ही दूर है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक ‘सूर्यवंशी’ ने चौथे दिन यानी कि सोमवार को 14.51 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के बीते तीन दिनों के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.85 करोड़ और रविवार को 26.94 करोड़ का कलेक्शन किया।

सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म अभी तक कुल 91.59 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।